सिरसा (निस) :
शनिवार को देश के कई हिस्सों से लाई गई शहीदों की मिट्टी से भरे कलश को रखकर जजपा कार्यालय के समक्ष किसानों द्वारा बनाए गए चौक को रात्रि को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। किसानों ने प्रशासन पर सरकार के इशारे पर चौक को तुड़वाने के आरोप लगाए हैं। सुबह जैसे ही किसानों को इस बारे में पता चला तो काफी संख्या में किसान मौके पर एकत्रित होना शुरू हो गए। भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात कर दिया गया। किसानों ने पुलिस के सामने ही दोबारा से चौक के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। इस मौके पर हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, सतपाल सिंह सिरसा, जिंदा नानूआना, जीवनप्रीत सलारपुर, नवदीप सलारपुर, त्रिलोचन सिंह पंजुआना संजूत बेगू, सुरजीत सिंह बेगू, सुखविंद्र सिंह धर्मपुरा, लखा सिंह उपस्थित थे।