पलवल, 16 मई (हप्र)
दी सहकारी शुगर मिल पलवल के पूर्व डायरेक्टर एवं जजपा किसान सैल हरियाणा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम डागर ने कहा कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों का एक-एक दाना गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का कार्य किया वहीं पलवल शुगर मिल ने भी क्षेत्र के सारे गन्ने की पिराई पूरी कर दी है। डागर ने कहा कि अति शीघ्र गेहूं व गन्ने की बकाया पेमेंट किसानों के खातों में डाल दी जायेगी।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि वो अपने रजिस्ट्रेशन पर अपनी फसल ही बेचने का काम करें, इन आढ़तियों के बहकावे में नहीं आयें क्योंकि ये लोग अपने कमीशनखोरी के चक्कर में किसानों के खाते में व्यापारी का अनाज चढ़ा देते हैं और किसानों से नकद राशि वापिस ले जाते हैं। जिससे आगे चलकर आपके बच्चों को आर्थिक कमजोर श्रेणी का आरक्षण भी नहीं मिल पायेगा क्योंकि आपकी आय खाते में ज्यादा दिखाई देगी।