सिरसा, 30 अप्रैल(निस)
प्रदेश में बिजली की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। गर्मी होने के कारण पिछले कुछ दिनों से बिजली की कमी हुई है। प्रदेश के नागरिकों को समुचित बिजली आपूर्ति की जाएगी। यह बात प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि रानियां उनका हलका है और क्षेत्र के विकास के मामले में अग्रणी बनाया जाएगा और क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए रानियां में पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है जो क्षेत्र के कार्यों को सुचारू रूप से करवाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान की बिजाई के दौरान किसानों को पूरी बिजली दी जाएगी ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर बिजली मंत्री नेजैन धर्मशाला में बनी लिफ्ट का रिबन काटकर शुभारंभ किया। बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। किसानों का हित व उनकी आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की गई है। इसके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के लिए फसल बीमा से ले बीज व कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए योजनाएं लागू की गई है। इस अवसर पर दिलबाग सिंह, पार्षद गुरमेल सिंह, बिशन, मास्टर बूटा सिंह, अश्विन मिड्ढा, नरेन्द्र गाबा, पूर्व पार्षद स्वर्ण सिंह जज, गुरमेल सिंह पार्षद, नरेेश छाबड़ा, इन्द्र फूटेला, प्रेम जैन मौजूद थे।