भिवानी, 21 जुलाई (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी कमेटी की ओर से बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए उपायुक्त कार्यालय पर क्रमिक धरना चौथे दिन भी जारी रहा। वहीं, जिला प्रशासन के साथ राजस्व, कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ डीआरडीओ हाॅल में किसान सभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है, राजस्व विभाग ने आश्वासन दिया कि मूंग की बर्बाद फसल बीमा क्लेम में नहीं आती है, जिन किसानों ने कपास का बीमा कराया था और उसमें बीमा कंपनी ने खराबा नहीं दिखाया, परन्तु मूंग का खराबा राजस्व विभाग द्वारा दिखाया गया है, उन सभी किसानों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। इसकी लिखित सूचना राजस्व विभाग से सभी ब्लाकों में भेजी जाएगी। उन्होंने अश्वासन दिया कि मुआवजा वितरण का कार्य तेज किया जाएगा।
उधर, किसान नेताओं कामरेड ओमप्रकाश, मास्टर शेरसिंह व बलबीर ठाकन ने कहा कि उनकी जिला प्रशासन से मांग है कि जो बीमित किसान हैं और राजस्व विभाग ने उन गांव में फसल खराबा दिखा रखा है, वहां बीमा कंपनी ने नहीं दिखाया, उन बीमित किसानों को भी कपास का मुआवजा मिलना चाहिए। प्रशासन अभी हमारी राय से सहमत नहीं है, इसलिए किसान सभा का धरना जारी रहेगा। आज के धरने की अध्यक्षता बवानी खेड़ा ब्लाक के रामअवतार बलियाली ने की। इस अवसर पर किसान सभा के प्रधान करतार सिंह ग्रेवाल, जिला कार्यकारी सचिव कामरेड ओमप्रकाश, रामफल देशवाल, प्रताप सिंह सिंहमार, मास्टर शेरसिंह, किसान नेता राजसिंह धनाना, सुरेश बलियाली व फूलसिंह देशवाल सहित कई किसान नेता शामिल थे।