बल्लभगढ़, 14 अगस्त (निस)
जेवर एयरपोर्ट ग्रीन एक्सप्रेस-वे के जमीन अधिग्रहण मामले में गांव पन्हेड़ा खुर्द में रविवार को पंचायत हुई। इसमें बागपुर से लेकर साहपुर तक के 12 गांव के लोगों ने भाग लिया। सभी ने कहा कि 12 गांव का मुआवजा कम घोषित किया गया है। इसलिए वे जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे और कब्जा भी नहीं देंगे। अगले सप्ताह आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मुआवजा मार्केट रेट के हिसाब से तय होना चाहिए और राशि पहले दी जाए। इसके बाद ही जमीन पर कब्जा देंगे। कई मामलों में जमीन अधिग्रहण के कई साल बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। हरियाणा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डीके शर्मा ने पंचायत की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राजस्व विभाग द्वारा सुनाए गए अवार्ड को लेकर किसान आहत हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्हें जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिस दिए थे, तभी उन्होंने अपनी आपत्ति दायर कर दी थी। इसके बावजूद प्रशासन ने उनसे कोई राय नहीं ली। पंचायत में गांव जवां से वीरेंद्र कुमार अत्री, मुकेश भाटी, मुकेश कुमार, पन्हेड़ा खुर्द से मानकचंद, बृजमोहन, कपिल शर्मा, मोहना से घनश्याम, देशराज, हरकेश अत्री, नराहवली से हरपाल, राजवीर, महमदपुर से देवीचरण आदि मौजूद थे।