पानीपत, 21 जून (ट्रिन्यू)
किसान मजदूर संगठनों ने आज केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना रद्द करने की मांग को लेकर यहां लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सीटू राज्य सचिव सुनील दत्त ने किया। इसमें अखिल भारतीय किसान सभा के जिला संयोजक सुरेंद्र मलिक, एसकेएस के जिला उप प्रधान राजपाल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान बलवान सिंह, सचिव भलेराम शर्मा, किसान मजदूर नेता गुलाब सिंह पट्टी कल्याणा, मंगल सिंह, सीताराम, प्रीतम रावल, ओम प्रकाश, दिलावर सिंह राठी, कंवर सिंह छोकर, ऐसे खान, लाल टूना यादव, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव पायल आदि ने भाग किया। ज्ञापन लेने के लिए मौके पर एसडीएम पहुंचे।
इस मौके पर सीटू नेता सुनील दत्त, किसान सभा के सुरेंद्र मलिक, राजपाल ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं पर जबरदस्ती थौपी गई है जिससे युवा पीढ़ी में भारी गुस्सा है और युवा सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। इस योजना से देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी खतरा पैदा होगा। देश के अनेक रक्षा विशेषज्ञों ने इस फैसले के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया है। जिस तरह से रेल, तेल कंपनियों और अन्य सरकारी विभागों व उद्योगों को बेचकर अदानी अंबानी के हवाले किया जा रहा है इसी तरह से भविष्य में देश की सेना को भी अडानी, अंबानी को ठेके पर देने की योजना सरकार की है।
ज्ञापन में अग्निपथ योजना को तुरंत रद्द करने, भर्ती को पहले की तरह बहाल करते हुए जल्द शुरू करने, ओवरेज हो चुके युवाओं को 3 साल की छूट देने, सेना व अन्य रक्षा सेवाओं में खाली पदों को भरने, एयर फ़ोर्स इनरोलमेंट रिजल्ट जल्द जारी करने, छात्र व युवाओं पर आंदोलन में बनाए गए सभी मुकदमा खारिज करने गिरफ्तार किए गए युवाओं को तुरंत रिहा करने, आंदोलन का दमन बंद करने की मांग की गई।
एसडीएम कार्यालय तक निकाला रोष मार्च

कलायत (निस) : क्रांतिकारी युवा संगठन और अन्य जन संगठनों ने संयुक्त रूप से सरकारी विभागों में स्थाई रोजगार को खत्म करने ठेका प्रथा लागू करने व अग्निपथ योजना के विरोध में गोल मार्केट से एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च निकाला। रोष मार्च उपरांत एसडीएम सुशील कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
युवाओं ने कहा कि सरकार सभी विभागों को जिस तरीके से एक-एक करके प्राइवेट कर रही है और उन में ठेका प्रथा को लागू कर रही है इस से स्थाई रोजगार के अवसर कम ही नहीं हो रहे बल्कि देश में बेरोजगार युवाओं की फौज भी तैयार हो रही है। सरकार जब सत्ता में आई थी तो उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब आठ साल बाद हालात देखे तो रोजगार के सभी सरकारी विभागों को खत्म किया जा रहा है या उन में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी दी जा रही है।
इस अवसर पर विक्रम, अभिलाष, कुलदीप, अजय, अश्वनी, राहुल, विकास, अभिषेक, सोनी, जगदीप, मोहित आदि मौजूद रहे।