सोनीपत, 18 अक्तूबर (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने दावा किया कि रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर देशभर में सैकड़ों स्थानों पर प्रदर्शनकारी किसानों ने 6 घंटे से अधिक समय तक रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्मों पर आंदोलन किया।
कई जगहों पर भारी बारिश का सामना करते हुए भारी संख्या में पुरुष और महिलाएं रेल रोको आंदोलन में शामिल हुईं। 290 से अधिक ट्रेनें कथित तौर पर प्रभावित हुईं और 40 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
संयुक्त किसान मोर्चा समन्वय समिति के सदस्य डॉ.दर्शन पाल सिंह ने सोमवार को कुंडली बॉर्डर धरनास्थल पर कहा कि लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करके गिरफ्तार करने की मांग को लेकर देशभर में रेल रोको आंदोलन चलाया गया। उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस ने किसान नेताओं को कई जगहों पर हिरासत में ले लिया। मध्य प्रदेश में पुलिस ने गुना, ग्वालियर, रीवा, बामनिया (झाबुआ) और अन्य जगहों पर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। तेलंगाना के कांचीगुड़ा (हैदराबाद) में भी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना आदि से रेल रोको आंदोलन पूरी तरह से सफल रहा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नैसर्गिक न्याय दिलाने की दिशा में काम करना चाहिए ताकि लखीमपुर खीरी हत्याकांड के असली दोषियों और मास्टरमाइंडों को गिरफ्तार किया जा सके। इससे नागरिक अपनी सरकार में विश्वास और सम्मान की कुछ झलक देख सकेंगे।