हिसार, 24 जून (हप्र)
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल और एक्चुअल माध्यम से आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का किसानों ने जमकर विरोध किया और बैठक स्थल के पास नारेबाजी कर पार्टी के फ्लैक्स व झंडे फाड़ दिए। पुलिस प्रशासन ने सिरसा रोड स्थित भाजपा कार्यालय के चारों तरफ पुलिस बेरिकेडिंग की हुई थी और जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक स्वयं इसकी मोनिटरिंग कर रहे थे। किसानों का दावा है कि प्रशासन ने पुलिस को बुधवार रात 11 बजे ही तैनात कर दिया और उनको पानी तक किसानों ने मुहैया करवाया।
मामले के अनुसार भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को वर्चुअल और एक्चुअल माध्यम से प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक की। बैठक का आयोजन हरियाणा के 6 जिलों में किया गया। हिसार में बैठक का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय शर्मा व जिला प्रभारी मनीष ग्रोवर ने की।
बैठक में राज्यसभा सदस्य जनरल डीपी वत्स, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, हिसार के विधयक डॉ. कमल गुप्ता, हांसी के विधायक विनोद भयाना, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कैमरी, भिवानी जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, फतेहाबाद जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, सिरसा जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरोज सिहाग, सोनाली फोगाट, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया आदि उपस्थित रहे।
संयुक्त मोर्चा ने किया था विरोध का ऐलान
बैठक की घोषणा के बाद ही संयुक्त किसान मोर्चा ने इसका विरोध करने का ऐलान कर दिया था। बृहस्पतिवार सुबह किसान सिरसा-हिसार रोड पर कैंची चौक की तरफ से काले झंडे लेकर कार्यालय की तरफ आए लेकिन पुलिस ने वहां पर भी बेरिकेडिंग की हुई थी। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी की और वहां लगे भाजपा नेताओं के फ्लैक्स व झंडे फाड़ दिए। किसानों ने चारों ओर से भाजपा कार्यालय की तरफ घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने बेरिकेडिंग के कारण वे अंदर नहीं जा पाये। किसानों ने वहीं काले झंडों के साथ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन शाम 5 बजे तक चलता रहा।