भिवानी (हप्र) :
गांव नीमड़ीवाली के किसानों ने सफेद मक्खी व वर्षा से खराब हुई कपास, ग्वारी व बाजरा की फसल के नुकसान की भरपाई के लिए भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष राकेश आर्य नीमड़ीवाली की अध्यक्षता में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
राकेश आर्य ने बताया कि 50 से 90 फीसदी तक फसल खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि खराब फसलों की शीघ्र गिरदावरी करवा कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि गांव नीमड़ीवाली के किसानों का पिछले छह साल से खराब हुई फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है।
ज्ञापन की प्रति लेने पहुंचे नायब तहसीलदार रामचंद ने किसानों को आश्वासन दिया कि उपायुक्त अजय कुमार से बातचीत करके 10 सितंबर तक उनकी समस्या का समाधान करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना को लेकर डीडीओ डा. प्रताप सिंह संभ्रवाल से बातचीत करने को कहा।
भारतीय किसान संघ एसडीएम से मिला
भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ के नेता पवन लक्ष्मण,जेपी बराला,विकास शर्मा,राकेश सिंहाग,राजेश शर्मा,मनफूल सरपंच,जोगेंद्र सरपंच,नरेश रोहनात आदि ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत अभियान चलाकर किसानों को धान के अलावा अन्य कम पानी से पैदा होने वाली फसलों को बोने के लिए प्रोत्साहित किया। परंतु जिस पोर्टल पर ये दर्ज कराना था उसे कुछ ही दिनों में बंद कर दिया। भारतीय किसान संघ आपसे पोर्टल को पुन: खोलने की मांग करता है। इसके अलावा इस वर्ष धान की फसल की खरीद 20 सितम्बर से शुरू करने के साथ पराली निस्तारण की उचित व्यवस्था की जाए। कपास की फसल स्पेशल गिरदावरी कराई जाए और बाजरे की खरीद जल्द से जल्द शुरू की जाए।