हिसार, 22 फरवरी (हप्र)
तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ हिसार के चारों टोल पर किसानों का धरना सोमवार को भी जारी रहा और सभी टोल फ्री रहे। टोल प्लाजा चौधरीवास पर धरने की संयुक्त अध्यक्षता कालूराम मूंड, मनोहर लाल जांगड़ा व दलवीर सिंह आर्य ने की। केंद्र व दिल्ली सरकार द्वारा आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ झूठी एफआईआर व गिरफ्तारी को लेकर अब धरने पर 24 फरवरी को दमन विरोधी दिवस मनाया जाएगा। 26 फरवरी को युवा दिवस मनाने का फैसला लिया गया है। आज के धरने में आए सैकड़ों किसान मजदूरों महिलाओं व युवाओं ने क्रांतिकारी किसान नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के जन्मदिन को बड़े जोरशोर से मनाया। सभी ने आंदोलन को ओर ज्यादा मजबूती देने की शपथ भी ली। किसानों का कहना है कि वह हर हाल में नये कानूनों का रद्द करवाकर रहेंगे। किसान जीतकर ही अपने घर लौटेगा।