सोनीपत (हप्र) : नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन किए। खरखौदा में जहां रोहतक-सोनीपत मार्ग को जाम कर दिया गया, वहीं डीसी कार्यालय के बाहर किसानों ने नारेबाजी करके नये कानून की प्रतियां जलाई। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के नेतृत्व में लघु सचिवालय परिसर में किसानों ने कृषि अध्यादेशों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा अध्यादेशों की सडक़ पर कॉपी जलाकर अध्यादेशों को वापस लेने की मांग की। इधर, खरखौदा में किसानों ने रास्ता जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।
शवयात्रा निकाल लगाया जाम
बाढड़ा (निस) : भाकियू महासचिव हरपाल भांडवा ने कहा कि सरकार किसान व व्यापारी के हितों पर काला कानून थोंप रही है। इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां, कांग्रेसी नेता सुरेश धनासरी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियां आज पूरी तरह किसान विरोधी व पूंजीपति हितैषी बनकर सामने आ रही हैं। किसानों ने पहले शवयात्रा निकाली और फिर सांकेतिक जाम लगाकर पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन में भाकियू नेता रणधीर, पूर्व सरपंच गिरधारी मोद, इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां, हलकाध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री, जाट महासभा जिलाध्यक्ष प्रदीप बाढड़ा, पूर्व युकां अध्यक्ष सुरेश धनासरी, अमन डालावास, संदीप बाढड़ा, जयबीर ठेकेदार, स्वीत श्योराण, शक्ति पहलवान, संत श्यामकलां, ज्ञानवीर सिरसली, जितेन्द्र डांडमा, आनंद वालिया, संदीप खोरड़ा, विकास मिश्रा, प्रेम भारीवास, मंगलाराम सरपंच, वेदप्रकाश उमरवास, बलवान कारी इत्यादि मौजूद थे। गांव कारी धारणी में रामपाल धारणी ने कहा कि केन्द्र सरकार पूंजीपतियों के दबाव में कृषि केा कारपोरेट क्षेत्र में तब्दील कर निजि लोगों के हाथों कटपुतली बनाना चाहती है। रोष सभा में जगदीश, सूमेर सिंह,भूपसिंह, रोशनलाल, रामौतार, मांगेराम, जगमाल सिंह, राम रतन, बसेसर, मुकेश, मोहनलाल, नफेसिंह, करणसिंह, विकास, रविंद्र सिंह इत्यादि मौजूद थे।
सफीदों में चार जगह रोका रास्ता
सफीदों (निस) : रविवार को किसान संगठनों के आह्वान पर सफीदों उपमंडल क्षेत्र में किसानों ने तीनों कृषि अध्यादेशों के खिलाफ चार जगह रोड जाम किए। सफीदों के खांसर चौक पर युवा किसानों ने काफी देर तक मुख्य सडक़ को जाम किए रखा। इस मौके पर निमनाबाद के गगनदीपसिंह व इकबाल सिंह के नेृतत्व मे युवा किसानों ने अध्यादेशों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसी तरह सफीदों-जींद स्टेट हाईवे पर गांव बुढाखेड़ा के समीप इस गांव के नसीब सिंह की अगुवाई में युवाओं ने कुछ देर के लिए सडक़ मार्ग रोका। पिल्लुखेड़ा कस्बे में कच्चा आढतियों रामकुमार, रामफल, रणबीरसिंह, बलबीरसिंह के नेतृत्व मे कच्चा आढतियों ने कृषि अध्यादेशों का विरोध करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की, जहां प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि बिजेंद्र ढाटरथ ने साथियों के साथ पहुंचकर कच्चा आढतियों को समर्थन दिया। जामनी चौक पर भी किसानों ने जाम लगाया जहां इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र कालवा ने किसानों को अपना समर्थन दिया।
आढ़ती, इनेलो, कांग्रेस और पीटीआई का समर्थन
गोहाना (निस) : भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर रुखी गांव में जाम लगाया गया। जाम में भाकियू के कार्यकर्त्ताओं के साथ इनेलो और कांग्रेस नेता,आढ़ती और बर्खास्त पी.टी.आई. भी पहुंचे। टकराव टालने के लिए पुलिस और प्रशासन ने रुखी गांव से पहले ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया। नैशनल हाईवे से ऐन पहले वाहनों को गांव रुखी के पुराने रास्ते से गुजारा गया। उधर भाकियू का धरना नैशनल हाईवे पर छिछड़ाना गांव को जाने वाले रास्ते के सामने आयोजित हुआ। धरने का नेतृत्त्व भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने किया। संयोजन भाकियू की टीम में कृष्ण मलिक, संदीप मलिक, भगत सिंह, सुरेश नरवाल, जसबीर नरवाल और रणबीर मलिक ने किया। उसके बाद आढ़ती भाकियू के रुखी गांव के मुख्य जाम में हिस्सा लेने के लिए भी पहुंचे। आढ़तियों के प्रदर्शन का नेतृत्त्व पक्का आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार ने किया तथा संयोजन राव राजेन्द्र सिंह के साथ श्याम लाल वशिष्ठ ने किया। पूर्व सांसद स्व. किशन सिंह सांगवान के बेटे प्रदीप सांगवान, पूर्व विधायक स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे जीता हुड्डा, पूर्व सैनिक नेता कर्नल रोहित चौधरी तथा मजदूर नेता अनिल निम्बड़िया पहुंचे। इनेलो का प्रतिनिधित्त्व गोहाना हलके के विधायक डा. राम कुमार सैनी के साथ व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल, गोहाना सिटी इनैलो के अध्यक्ष राजेश हसीजा के साथ सुरेन्द्र सिरसाढ़ आदि ने किया।