करनाल, 2 अक्तूबर (हप्र)
धान की खरीद टलने से गुस्साये किसानों ने करनाल में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आवास का घेराव करके मोर्चा लगा दिया है। पुलिस द्वारा रास्ते में लगाये गये तमाम बेरिकेड उखाड़ते हुए प्रेम नगर स्थित सीएम आवास पहुंचे किसानों ने आवास के बाहर टैंट लगा लिए और सड़क पर मैट बिछाकर आराम से धरने पर बैठे गये। उन्होंने आवास के बाहर लगे बेरिकेडों की रस्सियां खोलीं और उन्हें सड़क किनारे धकेल दिया। किसानों ने सीएम आवास पर एक बार किसानी झंडा भी लगाया, लेकिन पुलिस अधिकारियों के समझाने पर उसे वहां से हटाकर पड़ोसी की छत पर लगा दिया। हजारों किसान अब सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकाल के लिए डट गये हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक खरीद शुरू नही होती, यहां मोर्चा लगा रहेगा। इससे पहले आज अनाज मंडी से धान की ट्रालियां लेकर निकाले हजारों किसानों ने जीटी रोड और शहर में रोष प्रदर्शन किया।
भाकियू चढ़ूनी गुट के नेता जगदीप सिंह औलख ने कहा कि हमने घेराव कर लिया है और जब तक धान की खरीद शुरू नही होती, किसान यहां जमे रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों में आक्रोश है, प्रशासन ने उन्हें रोकने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन किसान अपने हौसले के दम पर यहां पहुंचे हैं।
दूसरी और पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन स्थिति पर निगाह रखे हुए है किसान नेताओं से कहा गया है कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स सीएम आवास पर तैनात की गई है, फोर्स को कहा गया है कि संयम बनाये रखें।
सीएम आवास का घेराव खत्म
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कल से धान की खरीद शुरू करने की घोषणा के बाद किसानों ने करनाल में सीएम आवास का घेराव समाप्त कर दिया है। देर शाम को घेराव को समाप्त करने की जानकारी देते हुए किसान नेता जगदीप सिंह औलख ने कहा कि यह किसान आंदोलन की जीत है। उन्होंने कहा कि सरकार को बार-बार खुराक की जरूरत पड़ती है, किसान सड़क पर आकर नेताओं को खुराक देते हैं, तो सरकार मान जाती है।