ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानीपत का सारा गन्ना खरीदने, पर्चियों को लेकर किसानों ने दिया धरना

पानीपत, 28 मार्च (हप्र) पानीपत जिला के किसानों के सारे गन्ने की पिराई करने और गन्ने की पर्चियां सभी किसानों को सुचारु रूप से देने की मांग को लेकर पानीपत किसान भवन के प्रधान सुरजभान रावल की अध्यक्षता बृहस्पतिवार को...
पानीपत शुगर मिल के गेट के सामने सारा गन्ना खरीदने की मांग को लेकर धरने पर बैठे सूरजभान रावल व अन्य किसान। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 28 मार्च (हप्र)

पानीपत जिला के किसानों के सारे गन्ने की पिराई करने और गन्ने की पर्चियां सभी किसानों को सुचारु रूप से देने की मांग को लेकर पानीपत किसान भवन के प्रधान सुरजभान रावल की अध्यक्षता बृहस्पतिवार को गांव डाहर स्थित शुगर मिल के गेट पर किसान यूनियन और किसानों द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया।

Advertisement

सूरजभान रावल प्रधान ने कहा कि शुगर मिल द्वारा जिला के सभी किसानों का गन्ना खरीदा जाये और सभी किसानों को सुचारु रूप से गन्ने की पर्चियां दी जायें। उन्होंने कहा कि कुछ किसानों को अब ज्यादा पर्चियां दी और कुछ किसानों को कम पर्चियां मिल रही हैं।

वहीं, शुगर मिल के केन मैनेजर धर्मपाल ने किसानों के पास पहुंच कर आश्वासन दिया कि सभी किसानों को सुचारु रूप से पर्चियां दी जाएंगी। इस अवसर पर किसान नेता हरेंद्र राणा, अजमेर कुहाड़, आजाद बैरागी रमाल, सोमपाल सैनी, रमेश रावल, नरेंद्र काला व सुरेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।

किसानों कर खरीदा जाएगा सारा गन्ना : एमडी

पानीपत शुगर मिल के एमडी जगदीप सिंह ढांडा ने कहा कि जिला के जिन किसानों ने बॉन्ड करवाया हुआ है, उनका सारा गन्ना शुगर मिल द्वारा खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि शुगर मिल में बृहस्पतिवार सुबह 6 बजे तक 56 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई हो चुकी है। मिल में गन्ने की रिकवरी 10.31 प्रतिशत चल रही है और मिल में अब तक 5 लाख 3450 क्विंटल चीनी का उत्पादन हो चुका है। मिल में 28 मेगावाट की लगाई गई टरबाईन से बृहस्पतिवार सुबह 6 बजे तक एचवीपीएन के नौल्था पॉवर हाउस को तीन करोड़ 77 लाख 59 हजार यूनिट बिजली एक्सपोर्ट की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन द्वारा किसानों को अब तक कोई भी परेशानी नहीं आने दी गई है और आगे भी किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने देंगे। जिला पानीपत के किसानों के सारे गन्ने की पेराई की जाएगी।

Advertisement