भिवानी, 19 अगस्त (हप्र)
तोशाम में भाजपा नेता व पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने गांव भुरटाना, किरावड, खानक, तोशाम, झांवरी, सरल, दूल्हेडी, निगाना, सुंगरपुर गांव में अन्न वितरित किया। तोशाम में डिपो पर अन्नपूर्ण उत्सव के तहत गरीबों को अनाज के थैले वितरित करने पहुंचे तो किसानों ने राशन के थैलों पर नेताओं की फोटो का विरोध किया और उन्हें काले झंडे दिखाये और उनका विरोध किया। किसानों ने कहा कि गरीब परिवारों को अनाज देना अच्छी बात है, परन्तु 95 रुपये के अनाज के लिए सरकार 150 रुपए थैले पर खर्च रही है। अगर यह राशि गरीब परिवारों के खाते में डालते तो गरीब परिवारों को फायदा होता। सरकार अपनी पब्लिसीटी के लिए जनता की कमाई को खर्च कर रही है।