रोहतक (हप्र) :
राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पद की गरिमा का सम्मान करते हुए किसानों को आंदोलन वापस ले लेना चाहिए। राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा रविवार को महम की कबीर धर्मशाला में धानक समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बार-बार देश के कृषि मंत्री एवं प्रधानमंत्री कृषि कानूनों के बारे में स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं लेकिन आंदोलन के पीछे लगे खासतौर पर कांग्रेसी व साम्यवादी तत्व अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए भोले किसानों को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं। जांगड़ा ने कहा कि किसान भाइयों को यह बात समझ लेनी चाहिए कि कम्युनिस्टों द्वारा शासित चीन जैसे देशों में किसान, मजदूर तथा छात्र हड़ताल या आंदोलन की सोच भी नहीं सकते। वहां पर लोकतांत्रिक आवाज को गोलियों से दबाया जाता है। भाजपा सांसद ने ग्रामीणों से कहा कि गर्त मे गिरी कांग्रेस को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि धूमिल करने के लिए एक मात्र यही मौका है। इसलिए किसानों को संशोधन विधेयक के बारे में भ्रमित रखा जाए।