बहादुरगढ़, 27 दिसंबर (निस)
नये कृषि कानूनों के विरोध में टीकरी बॉर्डर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का विरोध थाली बजाकर किया गया। किसानों ने रविवार को अपना अनशन 2 दिन के लिए स्थगित कर दिया। किसानों का कहना है कि इस थाली की गूंज देश के साथ-साथ विदेशों में भी सुनाई देगी। उन्होंने कहा कि मोदी मन की बात कर रहे हैं और किसान दुखी हैं। पीएम मोदी ने जैसे ही मन की बात शुरू की, वैसे ही किसानों ने टीकरी बॉर्डर पर ताली और थाली बजाना शुरू कर दिया। नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने पहले ही ऐलान किया था कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का विरोध करेंगे।
किसानों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कर रहे हैं, लेकिन वे किसानो की मन की बात कब सुनेंगे। देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शनकारी किसान 26 नवंबर से डेरा डाले हुए हैं। आंदोलनरत किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर हैं। उनका कहना है कि ये कानून किसानों के हितों में नहीं है।