Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बास टोल प्लाजा पर चल रहा किसानों का धरना 36 दिन बाद स्थगित

नारनौंद , 19 मार्च (निस) एमएसपी व अन्य मांगों को लेकर किसानों का बास टोल प्लाजा पर पिछले 36 दिनों से चल रहा धरना मंगलवार को स्थगित हो गया है। धरना स्थल पर प्रदेश भर की खापों की बनाई गई...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नारनौंद , 19 मार्च (निस)

एमएसपी व अन्य मांगों को लेकर किसानों का बास टोल प्लाजा पर पिछले 36 दिनों से चल रहा धरना मंगलवार को स्थगित हो गया है। धरना स्थल पर प्रदेश भर की खापों की बनाई गई 11 सदस्यों की कमेटी ने आकर फैसला सुनाया। कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने 11 सदस्यों की कमेटी की तरफ से फैसला पढ़कर सुनाया। खाप कमेटी ने फैसला लिया कि लोकसभा चुनाव तक धरने को स्थगित किया गया है। लोकसभा चुनाव के बाद जो भी केंद्र में सरकार बनेगी किसानों की तरफ से उनके सामने एमएसपी, कर्ज मुक्ति सहित अन्य जो मांगे हैं। उनके सामने रखी जाएगी। पूरी नहीं होने पर आंदोलन को फिर शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

खापों की बनाई गई कमेटी का फैसला सुनाते हुए कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सभी खापों ने किसान संगठनों को एकजुट होने का आहवान किया था उसका काफी हद तक सकारात्मक परिणाम आया है और संगठनों ने पूर्ण रूप से एकता करने के लिए खापों से ओर समय की मांग की है। चुनाव घोषणा होने के कारण आचार संहिता लागू हो गई है और सरकार से कोई बात या समझौता नहीं हो सकता इसलिए नई सरकार का गठन तक खापों द्वारा जारी धरनों को समाप्त किया जाता है। सभी खापें किसानों की मांगो का समर्थन करती हैं। किसान आंदोलन के प्रति सद्‌भावना रखती हैं और मौजूदा सरकार के रवैये की कडी शब्दों में निंदा करती हैं। नई सरकार बनने के बाद नयी सरकार की किसानों के प्रति क्या नीति है उसको देखकर खापें आगे फैसला लेंगी। 11 सदस्यीय कमेटी द्वारा संचालित धरने पर पहुंचकर किसानों का धन्यवाद किया और धरनों को स्थगित करवाया है।

Advertisement

Advertisement
×