चंडीगढ़, 29 सितंबर (ट्रिन्यू)
एक तरफ हरियाणा सरकार एक अक्तूबर से प्रदेश की मंडियों में धान की खरीद शुरू करने जा रही है तो दूसरी तरफ किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्योरा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसे तुरंत बंद करने को कहा है। इसके अलावा फसल खरीद के लिए पुरानी तकनीक का इस्तेमाल करने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर पोर्टल पर सवाल उठाए हैं।
उनका कहना है कि मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है और मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है। किसानों आ रही दिक्कतों को सुनने वाला कोई अधिकारी नियुक्त नहीं है। न ही इस पोर्टल से संबधित कोई शिकायत केंद्र है। समाधान को लेकर किसान अधिकारियों व कर्मचारियों के चक्कर लगा-लगा कर परेशान होते रहते हैं परंतु समाधान कोई नहीं। प्रदेश की मंडियों में शिकायत केंद्र बनाने अथवा इस पोर्टल को बंद कर दे ताकि किसान इस पोर्टल से पहले की तरह खुले तौर पर मंडियो में अपनी फसल बेच सकें।