नरवाना, 7 फरवरी (अस)
किसान आंदोलन में टीकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत उपमंडल के सिंगवाल गांव के एक किसान ने बीती रात एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान कर्मवीर की मृत्यु की जानकारी टीकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत अन्य किसानों को रविवार सुबह लगी जिसके बाद किसानों ने इलाके की पुलिस की सूचना दी। कर्मवीर की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। किसान की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी टीकरी बॉर्डर पर पहुंचे। बहादुरगढ़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। गांव सिंगवाल में देर सायं उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि 20 दिन पहले कर्मबीर अपने गांव से आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर गया था। कर्मबीर की तीन बेटियां हैं जिनमें से 2 अभी पढ़ाई कर रही हैं।