मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव रूपगढ़ के किसानों ने किया तेल पाइपलाइन का विरोध

भिवानी, 30 अक्तूबर (हप्र) भिवानी में बिछाई जा रही तेल की पाइपलाइन का गांव रूपगढ़ के किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि आईओसीएल कंपनी विभिन्न जिलों में किसानों के खेतों के अंदर से तेल की पाइप...
भिवानी के गांव रूपगढ़ में बुधवार को तेल पाइपलाइन के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 30 अक्तूबर (हप्र)

भिवानी में बिछाई जा रही तेल की पाइपलाइन का गांव रूपगढ़ के किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि आईओसीएल कंपनी विभिन्न जिलों में किसानों के खेतों के अंदर से तेल की पाइप लाइन बिछा रही है। इसके खिलाफ किसान लामबंद हो चुके हैं। कम्पनी द्वारा खेतों से तेल की पाइप लाइन गुजारने व जमीन का उपयुक्त मुआवजा नहीं दिया जा रहा। इसके परिणामस्वरूप किसान प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।

Advertisement

धरना स्थल पर मौजूद किसानों की मुख्य मांगें 1962 में बने पाइप लाइन अधिनियम में संशोधन व जमीनों का उपयुक्त मुआवजा देना है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा जो मुआवजा उनके खेतों से पाइपलाइन ले जाने का मुकर्रर किया है वह ऊंट के मुंह में जीरा है। इसके संदर्भ में वे संबंधित अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं तथा वकीलों से कानूनी सलाह भी ली जा रही है।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कंपनी से उनकी मांगें नहीं मनवाती तथा उनको उचित मुआवजा नहीं मिलता यह धरना अनिश्चितकाल के लिए चलता रहेगा।

इस अवसर पर किसान दिनेश, रोहताश, गजराज, सतीश, हरीश, शमशेर व धनराज सहित आदि किसान मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments