फरीदाबाद, 28 सितंबर (हप्र)
आज पृथला विधानसभा क्षेत्र और पलवल के किसान भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा प्रदेश सह प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ से उनके गुरुग्राम निवास पर केजीपी एक्सप्रेसवे के बकाया लगभग 1300 करोड़ रुपए के मुआवजे को लेकर मिले। वर्तमान समय में भी किसानों का कहना है कि उनका ब्याज आदि का मिलाकर लगभग 1300 करोड रुपए का मुआवजा एनएचआईए पर अभी और बाकी है। इसी मांग को लेकर केजीपी किसान संघर्ष समिति के प्रधान जोगेंद्र सिंह, विनोद सोलंकी राजकुमार भाटी किसानों के प्रतिनिधि के रूप में विजेंदर नेहरा के साथ भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ से उनके गुरुग्राम स्थित निवास पर मिले। ओमप्रकाश धनखड़ ने उनकी बातों को सुनकर तुरंत ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से फोन पर बात की एवं किसानों को उनका बकाया मुआवजा एनएच ए आई से दिलवाने का निवेदन किया और कहा कि जरूरत पड़ी तो खुद साथ चलकर किसानों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिलवाने का काम करेंगे।