नरवाना, 25 अक्तूबर (अस)
धान बिकने के बाद भराई के लिए बारदाना न मिलने पर गुस्साये किसानों ने रविवार को नई अनाज मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि 3 दिन पहले हैफेड द्वारा उनकी धान को खरीदा गया था, लेकिन हैफेड के अधिकारियों ने अभी तक मंडी में बारदाना नहीं भेजा है। इस कारण किसानों को अपने सारे काम काज छोड़कर एजेंसी द्वारा खरीदी गई धान की दिनरात रखवाली करनी पड़ रही है। बार-बार कहने के बाद भी जब बारदाना नहीं मिला तो उन्होंनेे मंडी गेट पर ताला लगाकर अपनी आवाज बुलंद की।
ताला लगने की सूचना मितले ही शहर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर किसानों को उच्चाधिकारियों से कह कर शीघ्र बारदाने का प्रबंध करने का आश्वासन दिया और ताला खुलवाया।
किसान सड़क पर धान डालने को मजबूर
पूंडरी (निस) : अनाज मंडी में इस समय पीआर, 1509, 1718 व 1121 धान की आवक चल रही है और यह विभिन्न खरीददारों द्वारा खरीदी भी जा रही है, लेकिन पीआर खरीद कर रही एजेंसी पिछले कई दिनों से पीआर धान के कट्टों को नहीं उठा रही, जिससे मंडी में अव्यवस्था का माहौल है। मंडी में पिछले 10 दिनों से पीआर धान के लगभग 70 हजार कट्टे पड़े हुए हैं और इस धान को लेने वाले इसकी लोडिंग ही नहीं करवा रहे हैं। इससे मंडी में अपनी धान लेकर आए किसान धान को सड़कों पर डालने को मजबूर हैं। किसान धर्म सिंह, मनोज कुमार, राजेश कुमार, जोगिंद्र मुंदड़ी, पालाराम सहित अनेक किसानों ने बताया कि मंडी में धान फील्ड पर जगह न मिलने के कारण उन्हें अपना धान सड़कों पर उतारना पड़ा है। किसानों ने उपायुक्त कैथल से मांग की कि मंडी में जो एजेंसी या खरीददार लिए गए धान की लोडिंग नहीं करवाते उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
दोनों एजेंसियों को कहा है जल्द उठाने के लिए : सचिव
मार्केट कमेटी सचिव दीपक कुमार ने बताया कि मंडी में इस समय लगभग 20 हजार क्विंटल पीआर धान का उठान बाकी है, जिसके लिए उन्होंने दोनो एजेंसी हैफेड व डीएफएससी को कह भी दिया है। दोनो एजेंसियों ने उन्हें बताया कि पीआर धान के कट्टे की लोडिंग इसलिए नहीं हो रही, क्योंकि जिन मिल मालिकों ने धान लिया था उनके कोटे शनिवार को सायं को ही रिन्यू हुए हैं। अब सोमवार या मंगलवार तक सभी कट्टे उठाने का दोनों एजेंसियों ने कहा है।
रतिया मंडी में जगह न होने से सड़क पर उतारी फसल
फतेहाबाद (निस) : जिले की रतिया अनाज मंडी क्षेत्र में अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों द्वारा मंडी में फसल उतारने के लिए जगह न होने पर मॉडल टाउन को जाने वाले मंडी रोड के बीच में ही फसल उतारने से मॉडल टाउन व अन्य कॉलोनियों को जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया। जब लोगों ने इसकी शिकायत मार्केट कमेटी के अधिकारियों से की तो मार्केट कमेटी के सहायक सचिव निशांत कुमार व मंडी सुपरवाइजर कुलदीप भाटी व अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क पर फसल उतारने वाले किसानों को तुरंत फसल उठाने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि अगर उन्होंने रोड पर फसल गिरवाई तो उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे।