यमुनानगर, 7 फरवरी (हप्र)
खिजराबाद क्षेत्र में आज महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें कई गांवों से मुस्लिम समुदाय के लोग किसान यूनियन के झंडे तले एकत्रित हुए। किसान नेता संजीव गुंदियाना के साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बत्रा ने भी मंच से अपने विचार रखे। बत्रा ने कहा कि वह किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर नतमस्तक हैं, क्योंकि आज उनकी वजह से किसान आंदोलन फिर से जिंदा हुआ है।
वहीं, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने आज खुर्दी, सुखपुरा, दुसानी, करेड़ा खुर्द व दौलतपुर, शादीपुर दर्जनों गांव का दौरा करने के बाद गांव दौलतपुर में इसफाक अली के निवास स्थान पर किसान पंचायत को संबोधित किया।