मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बजट में किसानों को केवल कर्ज ही मिला : विक्रम कसाना

कैथल, 18 मार्च (हप्र) भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी संगठन की हलका स्तरीय बैठक ब्लाक प्रधान पिरथी कौल की अध्यक्षता में ढांड बस स्टैंड स्थित भाकियू कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने कहा...
कैथल के ढांड में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते विक्रम कसाना व अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 18 मार्च (हप्र)

भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी संगठन की हलका स्तरीय बैठक ब्लाक प्रधान पिरथी कौल की अध्यक्षता में ढांड बस स्टैंड स्थित भाकियू कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में पेश किए गए बजट की तरह ही हरियाणा का बजट भी पूरी तरह से नीरस व किसानों के लिए केवल खाली हाथ रहने वाला साबित हुआ। बजट में किसानों को केवल कर्ज ही मिला है। सरकार ने किसानों की लिमिट बढ़ा कर खुश करने का प्रयास किया है, परंतु यदि सरकार पुरानी लिमिट के ऋण माफ करती तो यह लिमिट बढ़ाने से कहीं अच्छा होता। सरकार ने किसानों को एमएसपी की लिखित गारंटी भी नहीं दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गत 25 नवंबर को जारी की गई कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति को हरियाणा विधानसभा मे प्रस्ताव पारित कर वापस किया जाए और इसे हरियाणा प्रदेश मे लागू न किया जाए।

Advertisement

बैठक में युवा जिलाध्यक्ष विक्रम दुसैण, पूंडरी ब्लाक प्रधान रणधीर बरसाना, कृष्ण कौल, ओमप्रकाश बरसाना, दीपा दुसैण, भीम खनौदा, राजेंद्र मराठा, ओमप्रकाश बरसाना, गुरमुख फरल, रामपाल मुंदडी, मोनी सिकंदर खेड़ी भी उपस्थित थे।

बारिश में खराब फसला जल्द मुआवजा दे सरकार

भाकियू जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल ने कहा कि एक बार फिर बारिश के साथ चली जोरदार आंधी किसानों की फसलों के लिए आफत साबित हुई है। ऐसे में सरकार बिना देरी किए बरसात से खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द उचित मुआवजा दे। गुरनाम ने कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा तो करती है लेकिन एमएसपी के नाम पर खरीद नहीं करती।

Advertisement
Show comments