भिवानी, 4 अप्रैल (हप्र)
रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दौरे के दौरान किसानों के साथ पुलिस की झड़प और लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को किसानों ने प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कितलाना टोल पर सरकार का पुतला जलाया। किसानों ने इस दौरान टोल पर आधे घंटे का सांकेतिक जाम लगाया। जाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें देखी गईं। नाराज़ किसानों ने एम्बुलेंस को भी रास्ता नहीं दिया।
आंदोलन जारी रखेंगे-किसान
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि सरकार लाख कोशिशें कर ले लेकिन किसान, मजदूर तब तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे जब तक नये कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते। उन्होंने कहा कि वे अपने भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके लिये कुर्बानियां देने की भी तैयार हैं। किसानों का कहना है कि सरकार की मंशा तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसान आंदोलन को कुचलने की है।
धरने का मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, मास्टर शेर सिंह, राजू मान, रणधीर कुंगड़, रणधीर घिकाड़ा, नत्थूराम फौगाट, अजित सिंह सांगवान, दुष्यंत कलकल, संजय यादव, मंगल सुई, राजबीर बोहरा, जगदीश हुई, रामेश शर्मा, रत्तन सिंह, बुजन जांगड़ा, रामानंद धानक, अमर सिंह यादव, ओम चरखी, प्रकाश खानपुर, मौजीराम, नंदराम घिकाड़ा, ओमप्रकाश स्वामी इत्यादि
मौजूद थे।
खापें, किसान घेरेंगे एफसीआई का दफ्तर
कितलाना टोल पर धरने के 101वें दिन खाप सांगवान 40 के सचिव नरसिंह डीपीई, फौगाट खाप 19 के प्रधान बलवंत नंबरदार, बिजेंद्र बेरला समेत अन्य ने कहा कि सोमवार को वे एफसीआई के दफ्तर का घेराव करेंगे। उनका कहना था कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर सोमवार को भिवानी में एफसीआई के दफ्तर पर भिवानी और दादरी दोनों जिले की सभी खाप, किसान, मजदूर, सामाजिक, व्यापारी और कर्मचारी संगठन सुबह 11 बजे एकत्र होंगे और शाम 6 बजे तक घेराव करेंगे।