टोहाना, 11 नवंबर (निस)
किसानों की मांग मुताबिक डीएपी खाद न मिलने पर निजी खाद डीलरों की दुकानों के आगे किसान डेरे लगाने को मजबूर हो गए हैं। गेहूं की बिजाई के लिए अंदाजन उपमंडल में तीस हजार बैग की और जरूरत है। किसानों का आरोप है कि डीएपी की वितरण के लिए कृषि अधिकारी किसाना नेताओं की हाजरी में पर्ची नहीं काटी जा रही, दुकानों के आगे डेरे लगाए बैठे किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं। आरोप है कि डीलर द्वारा चहेते की पर्ची काटकर खाद देने से बीती रात्रि पुलिस को खाद वितरण में दखल देना पड़ा। किसान प्रवक्ता रणजीत ढिल्लों के नेतृत्व में किसान एडीएम टोहाना से मिलकर मांग की है कि कृषि अधिकारी की हाजरी में पर्ची काटी जाए व प्रत्येक खाद डीलर की दुकान के आगे खाद स्टॉक बोर्ड पर लिखा जाए।
डीएपी न मिलने पर किसानों ने लगाया जाम
फतेहाबाद (एस) : डीएपी खाद की कमी के विरोध में गांव एमपी सौत्र के ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने रोड जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था। रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि एक लम्बे अरसे से डीएपी खाद की भारी कमी है, जिस कारण वह गेहूं की फसल की बिजाई नहीं कर पा रहे और बिजाई में देरी हो रही है। सरकार किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।