चरखी दादरी, 23 सितंबर (हप्र)
हाईटेंशन बिजली टावरों के समान मुआवजे की मांग को लेकर गांव रामबास में चल रहे धरने की पांच दिन के दौरान दूसरी बार समाप्ति की घोषणा की गई। पहले जहां दादरी डीसी मनदीप कौर के आश्वासन पर धरना कमेटी ने धरना समाप्ति की घोषणा की थी लेकिन उसके बाद भी धरना चलता रहा और शनिवार को बाढ़ड़ा विधायक नैना चौटाला के आश्वासन पर दोबारा से धरना समाप्ति की घोषणा की गई है।
उल्लेखनीय है कि हाईटेंशन बिजली टावरों के समान मुआवजे की मांग को लेकर रामबास में 134 दिनों से धरना चल रहा था। बाढ़ड़ा विधायक धरनास्थल के समीप से दो बार पहले जा चुकी थी लेकिन धरने पर नहीं पहुंची थी। वहीं हाल ही में उनका एक ऑडियों भी वायरल हुआ था। जिसमें धरने पर बैठे किसान उनको धरने पर बुलाकर धरना समाप्त करने की गुहार लगा रहे थे लेकिन उन्होंने सिरे से नकार दिया था और वे धरने से चंद कदम की दूरी से निकल गई थी। शनिवार को आखिरकार वे धरने पर पहुंची और किसानों को समान मुआवजे का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया। बीते दिनों किसान नेता विरेंद्र पहलवान की अगुवाई में किसान उपायुक्त मंदीप कौर से मिले थे। डीसी के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्ति की घोषणा कर दी थी। बाद में कुछ लोग उनसे संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने विरेंद्र पहलवान को धरना कमेटी से हटाकर धरने को जारी रखा।