नारनौंद (निस) पैक्स ब्रांच राखी शाहपुर में फर्जी फसल बीमा कलेम मामले में किसानों का लगातार चल रहा धरना 27वें दिन भी जारी रहा। किसानों की मांग है की जब तक बीमा घोटाले में शामिल कर्मचारियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता धरना जारी रहेगा। धरने की कमेटी के सदस्यों में रामेहर मलिक, कुलदीप श्योराण, संदीप लौरा, राजेश शर्मा, राजू राखी ने कहा कि 27 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता रवि आजाद धरने के समर्थन में किसानों को संबोधित करेंगें। गौरतलब यह है कि पैक्स ब्रांच राखी शाहपुर में फर्जी फसल बीमे की जांच उपायुक्त हिसार के आदेशानुसार नारनौंद के एसडीएम कर रहे हैं। जो फिलहाल कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रेस्ट पर चल रहे हैं। इस अवसर पर तीनों गांव के किसान धरने पर मौजूद रहे।