हिसार, 30 अप्रैल (हप्र)
खरीफ 2020 प्रधानमंत्री फसल योजना में बीमा कम्पनी द्वारा किसानों से धोखाधड़ी करके अरबों रुपये हड़पने, बीमा कंपनी एवं बैंकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने, सरकारी गिरदावरी अनुसार किसानों को मुआवजा देने, गेहूं की पूरी खरीद, उठान तथा भुगतान, नहरों में पानी छोड़ान, पीने का पानी व पशुओं के लिये जोहड़ों में पानी भरने की मांग को लेकर जिला किसान सभा का उपायुक्त कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया। किसान सभा के प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बताया कि किसान नेता कृष्ण कुमार सावंत व राजीव मलिक की संयुक्त अध्यक्षता में किसानों ने आज धरना दिया। किसानों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि वर्तमान सरकार व जिला प्रशासन ने भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए राखी शाहपुर में धरने पर बैठे किसानों पर जो मुकदमें दर्ज किये हैं, उन्हें तुरंत वापस लिया जाये।धरने को बारुराम मुकलान, विरेन्द्र बगला, रतन सिंह मात्रश्याम, बलजीत सरसाना, सुरेश सिवर मोड़ाखेड़ा आदि ने भी संबोधित किया।