अम्बाला शहर, 1 जनवरी (हप्र)
भारी कोहरे और ठिठुराती ठंड के बीच भाकियू से संबंधित किसानों ने नए साल के पहले दिन भी शम्भू टोल पर धरना प्रदर्शन लगातार जारी रखा। यहां किसानों ने अनिश्चितकाल के लिए प्लाजा को टोल फ्री करवा रखा है। आज टोल पर काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। हिसार रोड पर सैनी माजरा टोल प्लाजा भी टोल फ्री रहा और स्थानीय किसानों ने धरना दिया। शंभू बैरियर पर भाकियू के जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह मानकपुर के नेतृत्व में किसानों ने हरियाणा पंजाब बार्डर पर स्थित शम्भू टोल प्लाजा को अनिश्चितकाल के लिए फ्री करवा अपना धरना जारी रखा हुआ है। नव वर्ष मनाए जाने पर उन्होंने रुआंसे होकर कहा कि जब कृषि संबंधी तीनों काले बिल वापस हो जाएंगे तभी उनके लिए नया साल होगा, भूखे मर रहे हैं, जीटी रोड पर ठंड के बीच धरने पर बैठे हैं ऐसे में क्या नया साल और क्या पुराना साल। उन्होंने बताया कि रोजाना शांतिपूर्वक प्रदर्शन को तेज कर सरकार पर दबाव बनाने की किसानों की कोशिश जारी है।