भिवानी, 2 सितंबर (हप्र)
कृषि मंत्री द्वारा अखिल भारतीय किसान सभा प्रतिनिधिमंडल से मांगों के बारे में बात न करने के रोष में शनिवार को किसानों ने प्रदर्शन किया तथा उनके आवास पर पड़ाव डाला। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व रामफल देशवाल, जगरोशन, का. ओमप्रकाश ने किया। उन्होंने कहा कि किसान प्रतिनिधमंडल को 31 अगस्त को उनकी मांगों बारे समय दे रखा था, लेकिन इसके बावजूद कोई बात नहीं की गई।
उधर, मंत्री के निजी सचिव तथा पुलिस प्रशासन ने बताया कि कृषि मंत्री शाम को देर से आंएगे और 3 सितंबर को सुबह बात करवा दी जाएगी। किसान सभा के राज्य प्रधान बलबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा के किसानों का पिछले पांच साल से बकाया बीमा क्लेम व मुआवजा करोड़ों रुपये बकाया है। हरियाणा को बाढ़ व सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों को मुआवजा देने के मुद्दों पर परिचर्चा व समाधान निकालने के लिए वे यहां कृषि मंत्री के पास आए थे। प्रदर्शन में किसान सभा के राज्य सचिव सुमित दलाल, पूर्व राज्य प्रधान फूलसिंह स्योकन्द, मास्टर शेर सिंह, महिला नेत्री डिंपल, प्रीत सिंह रोहतक, रामफल देशवाल, मास्टर जगरोशन, कामरेड ओमप्रकाश, उमराव सिंह, अजीत बाडी धनाना, करतार ग्रेवाल, सतबीर सिंह धायल, एडवोकेट अशोक आर्य, ओमप्रकाश सैनी, सुबेदार धनपत, दलबीर चैहड़, रामोतार बलियाली , रणधीर सिढ़ान, नरेंद्र धनाना, राजेश कुंगड़, महिला नेत्री स्नेहलता, संतोष देशवाल, रामकिशन, बलवान रोहतक, महिपाल चमरोड़ी, प्रताप सिंह सिंहमार शामिल थे।