हिसार, 8 सितंबर (हप्र)
किसान सभा ने स्पेशल गिरदावरी की मांग को लेकर बालसमंद तहसील पर धरना दिया। कथित रूप से गलत गिरदावरी रिपोर्ट भेजने के खिलाफ तहसीलदार का पुतला फूंका गया। तहसील प्रधान कृष्ण गावड़ की अध्यक्षता में किसान सभा ने धरना देकर तहसीलदार द्वारा उपायुक्त कार्यालय को फसलों का केवल 10 प्रतिशत नुकसान होने की रिपोर्ट भेजने के विरुद्ध नारेबाजी की व उनका पुतला फूंका। इस रिपोर्ट से आसपास के 19 गांवों के किसानों में भारी रोष है। कल 9 सितम्बर को बालसमंद तहसील की ओर से उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। धरने का संचालन तहसील सचव बलराज बिजला ने किया। धरने को सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, सूबेसिंह बूरा, रघुबीर गावड़, राजकुमार ठोलेदार, कुरड़ाराम नम्बरदार, जयलाल गोरछी, रामकुमार बुड़ाक, रामस्वरूप सरसाना, सुरेन्द्र बैनीवाल, रतन गोरछी, धनपत, जयबीर नम्बरदार सराना आदि ने संबोधित किया।
10 प्रतिशत नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं: डीसी
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि अभी सिर्फ प्रभावित क्षेत्रों के नामों की रिपोर्ट तैयार की गई है, नुकसान कितना हुआ है, यह रिपोर्ट तो सरकार के स्पेशल गिरदावरी के आदेश मिलने पर करवाई जाएगी। किसानों के पास जो भी रिपोर्ट है, वह गलत है। जब एसडीएम राजेंद्र जांगड़ा से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नुकसान के प्रतिशत की कोई रिपोर्ट नहीं है।
किसानों को मिल रहे सिर्फ आश्वासन
बाढड़ा (निस) : बाढड़ा उपमंडल समेत समस्त दादरी जिले की नरमा पर आई सफेद मक्खी की बिमारी से फसल बर्बाद की स्पेशल गिरदावरी को लेकर व अभी तक मुआवजा नहीं मिलने के बारे में सीएम को अवगत करवा कर पीडि़त किसानों के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए कदम उठाए जांगे। ये शब्द विधायक से लेकर सांसद व भाजपा पूर्व विधायकों द्वारा पिछले दो सप्ताह से कहे जा रहे हैं लेकिन हालातों से लगता है कि अभी तक किसान के बारे में किसी ने चर्चा तक नहीं की।
खेतों का रास्ता नहीं मिला तो हाईवे निर्माण रोकेंगे किसान

चरखी दादरी (निस) : पिछले तीन दिन से गांव रानीला में ग्रीन कारिडोर 152डी नेशनल हाईवे के निर्माण स्थल के समीप धरने पर बैठे किसानों ने खेतों में जाने के लिए रास्ते की मांग की। साथ ही प्रदर्शन करते हुए अल्टीमेटम दिया कि अगर खेतों में जाने के लिए हाईवे निर्माण के दौरान पुल का निर्माण नहीं किया गया तो वे हाईवे निर्माण को रोक देंगे। गांव रानीला में किसान किताब नंबरदार की अगुवाई में बैठे किसानों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। साथ ही मांग की कि हाईवे निर्माण होने से पहले किसानों को खेतों में जाने के लिए रास्ता बनाना चाहिए। इस अवसर पर रामेश्वर, जगदीश, उमेद, देवेन्द्र, विपुल, अशोक, जयभगवान, सुरेश, जयसिंह, रमेश व करतार इत्यादि उपस्थित थे।
कपास की खरीद के लिए सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी (निस) : जिला भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास खरीद की मांग की है। जिला अध्यक्ष समय सिंह, जाटूसाना ब्लॉक प्रधान अशोक, रेवाड़ी ब्लॉक प्रधान चुनीलाल, उपप्रधान तरुण कुमार, गूगन सिंह, राजसिंह ने ज्ञापन में कहा है कि आज मंडी में कपास की फसल चार हजार से 4200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है, जबकि इसका समर्थन मूल्य 5800 रुपये के करीब है। यदि सरकार ने खरीदी शुरू नहीं की तो आय दोगुनी करने की बजाय किसान को भारी घाटा होगा।
आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन
सिरसा (निस) : आम आदमी पार्टी सिरसा ने लघु सचिवालय में अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे किसानों के धरने को समर्थन दिया। पार्टी के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार एडवोकेट ने सरकार से उखेड़ा से खराब हुई नरमे की फसल की स्पैशल गिरदावरी व उसका तुरन्त मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी राकेश जैन, जिला महासचिव ताराचद फौजी, जोन युवा उपाअध्यक्ष राजन हिन्दुस्तानी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्पेशल गिरदावरी की मांग को लेकर धरना
हिसार (हप्र) : अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई की ओर से लघु सचिवालय परिसर में चल रहा किसानों का धरना दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। आज धरने की अध्यक्षता वित्त सचिव हनुमान जौहर ने की तथा संचालन जिला सचिव धमबीर कंवारी ने किया। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान जिला प्रशासन व सरकार के मंत्रियों के झूठे आश्वासनों के झांसे में नहीं आएगा। जब तक खेतों में विशेष गिरदावरी शुरू करने के आदेश नहीं दिये जाते, किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। सभा के उपप्रधान सूबेसिंह बूरा ने कहा कि जब तक हर फसल की स्पेशल गिरदावरी नहीं होगी, तब तक किसान यहीं डटे रहेंगे। धरने को रमेश मिरकां, बारुराम मुकलान, सतबीर भाकर, रामानंद यादव, राजकुमार ठोलेदार, साधुराम लाडवा, हेतराम नम्बरदार लांधड़ी, समरजीत सिंह खरड़ अलीपुर आदि उपस्थित रहे।
अनाज मंडी में आढ़तियों ने दिया धरना
झज्जर (हप्र) : नई अनाज मंडी में पिछले 2 सप्ताह से भी ज्यादा समय से लसटर लॉस के रूप में काटे गए पैसे वापस दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे मंडी आढ़तियों का मंगलवार को धरना जारी रहा। इस मांग के अलावा आढ़तियों की अन्य मांगों में धान व कपास की सरकारी खरीद शुरू कराए जाने की मांग भी प्रमुख रूप से शामिल है। आज दिए गए धरने के दौरान एक बार फिर से आढ़तियों ने चेताया कि जब तक उनकी मांग नहीं मान ली जाती तब तक वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगे। मंडी प्रधान श्रीभगवान के नेतृत्व में दिए गए धरने में आढ़तियों ने कहा कि एफसीआई की ओर से जारी आदेशों में कहीं यह नहीं कहा गया है कि लसटर लॉस के रूप में आई कमी का पैसा आढ़तियों के माध्यम से लिया जाए। एफसीआई की ओर से केवल रिकवरी के लिए कहा गया है, लेकिन खरीद एजेंसियों ने संबंधित किसानों से यह पैसा लेने की बजाए आढ़तियों की आढ़त के माध्यम से रिकवर करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दिए गए धरने में मंडी आढ़ती चरण सिंह दलाल, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह, धर्मपाल, सतबीर मल्हान सहित अन्य कई आढ़ती शामिल रहे।