इन्द्री, 22 सितंबर (निस)
मंडी में पी-आर धान का गेट पास नहीं मिलने से आक्रोषित किसानों ने धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी करके करनाल-यमुनानगर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों ने एसडीएम द्वारा गेट पास रोके जाने के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष जताया। बाद में एसडीएम अशोक कुमार ने किसानों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने गेट पास बनाने के आदेश दिए। जिस पर किसानों ने जाम खोल दिया। जाम के कारण काफी देर तक राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एसडीएम अशोक कुमार ने सुबह इन्द्री अनाज मंडी का दौरा किया और गेट नंबर-4 पर पहुंच कर कर्मियों को पीआर-26 के गेट पास बनाने बंद करने के आदेश दे दिए। मौके पर मौजूद किसानों ने एसडीएम ने गेट पास पूर्व की भांति बनाते रहने का अनुरोध किया, लेकिन एसडीएम के आदेशों की पालना करते हुए कर्मियों ने गेट पास नहीं बनाए। इस पर किसान नेता रामपाल चहल, सुरेन्द्र कलसौरा, राहुल गोयत, भरत मंढ़ाण, जसविन्द्र मंढ़ाण व रघुवीर मोर मौके पर पहुंचे। जब सुनवाई नहीं हुई तो किसानों ने मंडी के गेट नंबर-2 और चार के पास धान की ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी करके जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी नायब सिंह व थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने और एसडीएम को मौके पर आकर उनकी बात सुनने के लिए अड़े रहे। करीब दो घंटे चली जद्दोजहद के बाद आखिर इंद्री के एसडीएम अशोक कुमार अनाज मंडी पहुंचे। एसडीएम ने गेट पास काटने शुरू करवा दिए। इसके बाद किसानोंने जाम खोल दिया।