नारनौंद , 16 मई (निस)
हिसार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गुस्साये किसानों ने उनकी रिहाई के लिए हांसी-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव माजरा प्याऊ पर जाम लगा दिया। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक सभी किसानों को रिहा नहीं किया जायेगा, तब तक जाम को नहीं खोला जायेगा। जाम लगने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
किसान आंदोलन के चलते प्रदेश के किसानों ने भाजपा व जजपा नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध का ऐलान किया हुआ है। रविवार को हिसार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जैसे ही यह खबर अन्य किसानों को लगी तो इससे किसानों में सरकार के प्रति गुस्सा और बढ़ गया और किसानों ने हांसी-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव माजरा प्याऊ पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली।
सैकड़ों किसान सड़कों पर गद्दे बिछाकर बैठे किसान नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं और जब तक गिरफ्तार किए गए किसानों को पुलिस रिहा नहीं करती, तब तक जाम को नहीं खोला जायेगा। सैकड़ों किसान सड़कों पर गद्दे बिछाकर बैठ गये हैं। किसानों ने सड़क के बीचोंबीच ट्रैक्टर खड़े करके रास्ते को पूरी तरह से जाम कर दिया है। एंबुलेंस अन्य जरूरी कार्यों के लिए जाने वाले वाहनों को नहीं रोका जायेगा।
लाठीचार्ज अन्नदाता पर प्रहार : भाकियू
रोहतक (हप्र) : लाठीचार्ज की निंदा करते हुए भाकियू अंबावत प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल बल्लू प्रधान ने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज देश के अन्नदाता पर प्रहार है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों को अगर जल्द रिहा नहीं किया गया, तो जल्द ही हरियाणा के सभी थानों का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में किसानों पर सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने किसान की पगड़ी पुलिस की लाठियों से लाल कर, किसान व मज़दूरों पर गोली, लाठी, आंसुगैस चलवाकर उनका जनरल डायर वाला चेहरा उजागर हो गया है।
‘सरकार ने अपनाया तानाशाही रवैया’
रोहतक (निस) : मिशन एकता समिति प्रदेश अध्यक्ष कांता आलड़िया ने हिसार में किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व आंसूगैस के गोले छोड़ने की घटना की कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री-संतरी कोरोना महामारी के दौरान लगे लाॅकडाउन में चुनावी रैली और उद्घाटन कर सकते हैं, लेकिन किसी दूसरे को विरोध करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाये हुए है।

किसानों पर हमले की संगठनों ने की निंदा
भिवानी (हप्र) : हिसार में किसानों के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की सभी जनसंगठनों ने कड़ी निंदा की है। किसान मोर्चा भिवानी ने हिसार में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज किये जाने की घटना की घोर निंदा की है। मोर्चा ने जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भिजवा कर राष्ट्रपति से हरियाणा सरकार बर्खास्त करने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य निमड़ीवाली ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। निमड़ीवाली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला आज दोनों सत्ता के नशे में मदहोश हैं। उधर, इनेलो महिला विंग की जिला प्रधान इंदु परमार ने भी इसका विरोध किया है।
टकराव छोड़कर कोरोना से निपटे सीएम : कुंडू
रोहतक (हप्र) : महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बार-बार लोगों को उकसाने के लिए हेलीकॉप्टर से यहां-वहां पहुंचकर माहौल खराब क्यों कर रहे हैं। यहां जारी बयान में कुंडू ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर और उनके सहयोगियों को चाहिए कि उद्घाटन समारोहों के बहाने लोगों से टकराव छोड़कर वे कोरोना महामारी से निपटने के लिए चंडीगढ़ में बैठकर प्रदेश की व्यवस्था को सम्भालें। सीएम के साथ हर जगह पहुंच रहे लाव-लश्कर पर भी कुंडू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि क्या कोविड प्रोटोकॉल आम जनता के लिए ही है?