बाढड़ा, 29 अक्तूबर (निस)
तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने को लेकर बाढड़ा में चल रहा धरना बृहस्पतिवार को आठवें दिन जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता चंद्रपाल चाँदवास ने की। आज के धरने को किसान नेता कमल सिंह मांढी, अधिवक्ता संदीप मल्हान व संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने संबोधित किया। प्रतिदिन धरना स्थल पर समर्थन करने वानों की लगातार संख्या बढ़ रही है। इसी कड़ी में आज हंसावास खुर्द, गोपी, जगरामबास, बाढड़ा, लाडावास व कारी मोद इत्यादि अनेक गांवों के किसानों ने भारी संख्या में शिरकत की। वहीं दूसरी ओर उपमंडल क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर अपने-अपने गांवों में चकबंदी कार्य न होने से किसान क्रेडिट कार्ड योजना व अन्य ऋण आवेदन कार्यों की रजिस्ट्री बंद करने के विरोध मेें एसडीएम को मांगपत्र देकर दोबारा संचालन करवाने की मांग की। युवा समाजसेवी राजेश डाला के नेतृत्व में गांव लाडावास के किसानों के एक शिष्टमंडल ने उपमंडल अधिकारी कार्यालय पहुंच कर एसडीएम शंभु राठी को इस संबंधी मांगपत्र दिया।