सोनीपत, 5 अप्रैल (हप्र)
सोमवार को खरखौदा अनाज मंडी में गेहूं खरीद प्रक्रिया में मैसेज व्यवस्था के खिलाफ किसानों ने बैठक की और व्यवस्था में बदलाव की मांग की।
बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के अभिमन्यु कोहाड़, किसान नेता जय सिंह नकलोई, बलवान नम्बरदार सेहरी, रतिराम गोरड़, भगत सिंह, ढिल्लू दहिया, देशपाल दहिया, अतर सिंह प्रधान, मंडी प्रधान नरेश दहिया, चांद पहलवान, रणदीप दहिया आदि मौजूद रहे। किसानों ने कहा कि यह मैसेज व्यवस्था किसान विरोधी और अव्यावहारिक है। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि जैसे-जैसे किसानों की गेहूं की फसल निकलती जाए वे मैसेज के बिना ही अपने गेहूं लेकर मंडी में आएं।
मीटिंग में युवा नेता रवि आजाद की रिहाई की मांग भी उठाई गई। मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सोनीपत में गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है।
लेकिन किसान को फसल बेचने के लिए मैसेज न आने के कारण किसान अपनी फसल को मंडी में नहीं पहुंचा पा रहे हैं।
कटी फसल रखने की व्यवस्था नहीं
किसानों ने कहा कि उनके पास कटी हुई फसल को डालने के लिए घर पर कोई व्यवस्था नहीं है। किसान बहुत अधिक परेशान है। किसान का कटाई का काम बिलकुल रुका हुआ है। ऊपर से मौसम भी खराब है। किसान कटी हुई फसल को मंडी में नहीं पहुंचा पाए तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।