भिवानी, 24 सितंबर (हप्र)
गांव सुंगरपुर में वीरवार शाम भारी बारिश में एक किसान का मकान ढह गया, जिससे 2 बच्चों को मामूली चोट भी लगी। सुंगरपुर निवासी किसान मनोज कुमार ने बताया कि बारिश के कारण अचानक दोनों कमरे गिर गए और सामान भी टूट गया। उन्होंने बताया कि वीरवार को हादसे के समय खेत में गया हुआ था और उसकी मां, पत्नी व दो बच्चे घर पर थे। भारी बारिश की वजह से दोनों कमरे गिर गए। हादसे के वक्त दोनों बच्चे अन्दर थे। कमरे गिरने लगे तो दोनों बाहर भाग गए और बड़ा हादसा होने से बच गया।
बच्चों को मामूली चोट आई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई की पीड़ित किसान का मकान बनवाया जाए।