सोनीपत, 14 फरवरी (निस)
जिले के गांव तिहाड़ मलिक के खेत में चारा लेने गए किसान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सीआईए गोहाना व मोहाना थाना की संयुक्त टीम ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तिहाड़ मलिक के रहने वाले प्रदीप व प्रवीन हैं। आरोपियों ने किसान की अजय के घर में घुसने को लेकर हत्या करना कुबूल किया है। उन्हें मंगलवार को रिमांड पर लिया जाएगा।
एएसपी गोहाना निकिता खट्टर ने सोमवार देर शाम पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गांव तिहाड़ मलिक की जगवंती ने 5 फरवरी को पुलिस को बताया था कि उसका बेटा प्रवीन कुमार (38) खेत में चारा लेने गया था। जब वह चारा लेकर लौट रहा था तो रास्ते में गांव के ही अजय, कुलबीर, वजीर, प्रदीप, मोना और मंजीत ने उसको घेरकर गोलियां बरसा दी थीं। 4 गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मामले में पुलिस ने मामले में अजय के पिता समुंद्र को गिरफ्तार कर लिया था। अब मामले में सीआईए गोहाना व मोहाना थाना की संयुक्त टीम ने आरोपी प्रदीप व प्रवीन को काबू कर लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि किसान प्रवीन उनके परिचित अजय के घर में घुस गया था। जिसे लेकर उनमें झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश में उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
एएसपी ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।