सोनीपत, 8 नवंबर (निस)
कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफरल-वे पर गांव मनौली के पास कैंटर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली सवार युवा किसान युवक की मौत हो गई और दो युवा किसान घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के गांव अगरोला निवासी नकुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राली में धान लेकर सोनीपत की तरफ आ रहा था। उसके साथ उसके चचेरे भाई सुमरत व सुभाष भी थे। जब वह केजीपी पर मनौली के पास पहुंचे तो इसी दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने उनके ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई। हादसे में ट्राले में बैठे सुमरत की मौत हो गई और वह तथा उसका भाई सुभाष घायल हो गए।