अम्बाला शहर, 28 जुलाई (हप्र)
पुलिस ने नरवाना ब्रांच नहर से एक किसान का शव बरामद किया है। परिजनों के अनुसार इस किसान ने कथित रूप से आर्थिक तंगी से तंग आकर नहर में कूद कर आत्महत्या की है। मृतक किसान की पहचान गांव भूड़ंगपुर के भूपिंदर सिंह पुत्र साहब सिंह के रूप में हुई है। वह 25 जुलाई से लापता चल रहा था जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। उसका शव आज सुबह नरवाना ब्रांच नहर में तैरता हुआ मिला। इसके बाद पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।