ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 28 अगस्त
बिजली निगम ने किसान के खेत में पहुंचकर 5 हार्स पावर की अलग से मोटर लगाने पर एनडीएस व्यावसायिक (कमर्शियल) का 1 लाख 17 हजार रुपए का चालान काट दिया है। चालान कटने पर किसान अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब न तो होर्टिकल्चर विभाग उसकी सुनवाई कर रहा है और न ही बिजली निगम।
गांव ढयोडखेड़ी (कैथल) के किसान रामचंद्र पुत्र रामदिया ने अपने खेत में होर्टीकल्चर विभाग द्वारा एक एकड़ में नेट हाउस लगवाया, जिसमें सब्जियां व फल लगाए जाते हैं। ड्रिप सिस्टम चलाने के लिए किसान अपने खेत में बड़े गड्ढे में ट्यूबवैल व बरसात का पानी एकत्रित करता है। उस गड्ढे से 5 हार्स पावर की मोटर लगाकर ड्रिप सिस्टम के माध्यम से नेट हाउस में लगी अपनी फसल की सिंचाई करता है। किसान को यह नहीं पता कि उसे नेट हाउस में फसल की सिंचाई के लिए बिजली का अलग से कनेक्शन लेना होगा। न तो किसान को होर्टीकल्चर विभाग ने नेट हाउस लगाने से पहले अलग से कनेक्शन लेने के लिए बताया और न ही बिजली निगम ने। अब बिजली निगम ने गत 29 जुलाई, 2020 को किसान के खेत में पहुंचकर 5 हार्स पावर की अलग से मोटर लगाने पर एनडीएस व्यावसायिक (कमर्शियल) का 1 लाख 17 हजार रुपए का चालान काट दिया है।
मामला नोटिस में नहीं है। किसान को नेट हाउस के लिए मोटर का अलग से कनेक्शन लेना था। अगर किसान को नियमों की जानकारी नहीं है तो वह भी स्वयं किसान की गलती है, न कि विभाग की।
<!–
<!–
–>
<!–
<!–
–>
<!–
<!–
–>