टोहाना (निस) :
गांव रत्ताथेह के धान के खेत में घास निकालते समय किसान गुरतेज की जहरीले सांप के डंक मारने से मौत हो गई। पीड़ित परिवार मुताबिक किसान प्रात: 9 बजे खेत में जाने के बाद हादसा होने पर तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉकटरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।