सोनीपत, 9 अप्रैल (हप्र)
कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की ओर से भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोनीपत जिले के बडौली गांव में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं।
अब किसानों के आंदोलन के गढ़ से महज 20 किलोमीटर दूर सीएम मनोहर बडौली गांव में अंबेडकर जयंती समारोह में हिस्सा लेने 14 अप्रैल को पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां टकराव के हालात बन रहे हैं, तो प्रशासन की अग्नि परीक्षा का समय भी आ गया है चूंकि किसान ऐलान कर चुके हैं कि वह किसी नेता को फटकने तक नहीं देंगे। गौरतलब है कि किसानों के लगातार विरोध करने के बाद भी भाजपा व जजपा नेता पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं। यही कारण है कि अंबेडकर जयंती पर प्रदेश स्तरीय से लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। इनमें सीएम, मंत्री व विधायक शामिल होंगे। इसमें भी सबसे बड़ी बात यह है कि जिस सोनीपत में किसानों का सबसे बड़ा धरना चल रहा है। यहां प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है। इसमें सीएम मनोहर लाल मुख्य अतिथि रहेंगे। यह कार्यक्रम भाजपा विधायक मोहनलाल के गांव बड़ौली में रखा गया है। जबकि अन्य जगहों पर मंत्री व विधायक जाएंगे।
आंतिल खाप ने दी विरोध की चेतावनी : इधर, सीएम के कार्यक्रम की सूचना आते ही आंतिल खाप ने इसका विरोध करने की चेतावनी दी है। इसको लेकर बैठक करके बड़ा फैसला लेने की बात कही है।