लोहारू, 24 अक्तूबर (निस)
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश के किसानों की एक एकड़ भूमि की बिजाई भी बिना डीएपी खाद नहीं रहने दूंगा। प्रदेश के किसानों के लिए केंद्र सरकार प्रतिदिन रेलवे रैक हरियाणा में भेज रही है। कोरोना की वजह से व्यवस्थाएं जरूर प्रभावित हुई हैं, लेकिन सरकार किसानों और आमजन के लिए कल्याण कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कृषि मंत्री रविवार को राव नरहरदास व शक्ति माता सेवा समिति तथा श्री ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व कृषि मंत्री ने भाजपा कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डीएपी की कोई कमी नहीं है। गत पांच वर्षों के औसत से 20 फीसदी अधिक डीएपी में हरियाणा में आपूर्ति की जा रही है। किसानों के लिए डीएपी की कमी नहीं रहने दी जाएगी।