चरखी दादरी, 25 अप्रैल (निस)
गांव लोहरवाड़ा व झिंझर के खेतों में किसानों द्वारा गेहूं की पराली में लगाई गई आग के कारण प्रशासन द्वारा पानी निकासी के लिए डाले गए लाखों रुपये के पानी के पाइप जलकर राख हो गए। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है।
रविवार दोपहर गांव लोहरवाड़ के समीप किसी किसान द्वारा गेहूं की पराली में आग लगा दी। तेज आंधी के चलते आग फैल गई और आसपास के दर्जनों एकड़ में गेहूं की पराल जल गई। इसी दौरान खेतों के समीप सिंचाई विभाग द्वारा रखे गए लाखों रुपये के पानी के पाइप जल गए। खेतों में आग लगने की सूचना पर सैकड़ों किसान मौके की ओर भागे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगातार बढ़ने पर किसानों की सूचना पर फायर ब्रिग्रेड की गई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सिंचाई विभाग ने पानी निकासी के लिए सड़क किनारे पाइप रखे हुए थे। बाद में सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
फायरमैन ने आशीष कुमार ने बताया कि गांव लोहरवाड़ के खेतों में आग लगने से गेहूं की पराल व पानी के पाइप जल गए। पानी पाइपों की कीमत लाखों रुपए बताई गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया गया।