फरीदाबाद, 24 अप्रैल (हप्र)
पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल ने फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द कर दिया है। इस चुनाव में कुल 2222 सदस्यों ने मतदान किया था लेकिन गिनती में ईवीएम मशीन में 1841 वोट काउंट किए थे। कुल 381 मतों की हेराफेरी को लेकर दूसरे पक्ष ने बार काउंसिल की इलेक्शन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई 22 अप्रैल को हुई और दोबारा चुनाव 30 अप्रैल से 15 मई के अंदर करवाने के निर्देश दिए हैं। बार काउंसिल ने आरओ निर्दोष गुर्जर को भी निलंबित कर दिया है। एडवोकेट राजेश बैंसला ने कहा कि यह सच्चाई की जीत है। वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जेपी अधाना, बार काउंसिल के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ, रविंद्र चपराना, अमित बोसट्टा, मोहित नैन, आइपी आलोक, दिनेश भारद्वाज आदि अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल के आदेश पर खुशी जाहिर की है।