शाहाबाद मारकंडा, 29 मार्च (निस)
मंगलवार को शाहाबाद में बड़ी संख्या में परिजनों ने प्राइवेट स्कूलों संचालकों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और एसडीएम कपिल शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। परिजन सुबह के समय शहीद जगदीश चन्द्र कालड़ा पार्क में एकत्रित हुए और वहां से प्राईवेट स्कूलों के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां ज्ञापन से माध्यम से परिजनों ने शिकायत की कि शाहाबाद के प्राइवेट स्कूलों ने मासिक फीस के नाम पर गोरखधंधा चलाया हुआ है। परिजनों का नेतत्व करते हुए एडवोकेट जयभगवान चीबा व सुरेन्द्र नागपाल ने कहा कि मासिक फीस में पांच सौ से लेकर एक हजार रुपए तक की वृद्धि की गई है, जोकि जनता के साथ अन्याय है।
परिजनों ने एसडीएम व खंड शिक्षा अधिकारी से मांग की कि स्कूलों की इस मनमर्जी पर रोक लगाई जाए, नहीं तो परिजन एसडीएम कार्यालय व खंड शिक्षा कार्यालय में धरना देने को मजबूर होंगे। परिजनों ने मौके पर स्कूलों द्वारा ली गई फीस और एनसीआरटी की किताबों व स्कूल द्वारा लगाई गई पांच अन्य किताबों पर किए गए खर्चे की रसीद भी एसडीएम को मौके पर दिखाई। इस अवसर पर परिजनों सुरेन्द्र नागपाल, विक्रम एमआरएफ, मुकेश अरोड़ा, किरण, ममता, मोना, संतोष शर्मा, सचिन कुमार, कपिल कुमार, पवन मिगलानी, नेहा, मोनिका, कोमल आदि मौजूद थे।
एसडीएम बोले
एसडीएम कपिल शर्मा ने स्पष्ट कहा कि इस तरह से स्कूलों की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार एनसीआरटी की किताबें ही स्कूलों में लगाई जाएंगी। अगर एनसीआरटी के अलावा किताबें लगाने वाले स्कूल के खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी। एस.डी.एम. ने खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर प्राईवेट स्कूलों के जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी हरदीप कौर ने कहा कि गठित टीम की कार्रवाई शुरू हो चुकी है और नियमों से बाहर जाने वाले स्कूल के खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी।