पानीपत, 20 अगस्त (एस)
पानीपत के गांव बांध में सोमवार की रात को हुए डबल मर्डर केस में गांव इसराना व डिकाडला के ग्रामीण बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में डीएसपी ओमप्रकाश से मिले और दोहरे हत्याकांड मामले में अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी एक आरोपी धर्मबीर को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया हुआ है।
दूसरी और करनाल के कोहंड में ढाबा चलाने वाले पानीपत के गांव बांध निवासी धर्मपाल व धर्मबीर के पिता धज्जा राम ने बृहस्पतिवार को थाना इसराना में शिकायत दी है कि सोमवार की रात को उनके घर पर विकास व उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया। धज्जा राम की शिकायत पर थाना इसराना पुलिस ने विकास व अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत बृहस्पतिवार को आज केस दर्ज किया है। बता दें कि धज्जा राम के घर पर हमला करने व कोहंड ढाबे पर लूटपाट का मुख्य आरोपी विकास अभी फरार है और एसपी मनीषा चौधरी द्वारा गठित की गई एसआईटी विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके उसकी तलाश कर रही है। वहीं, गांव बांध में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है।