हिसार, 24 अगस्त (निस)
परिवार पहचान पत्र बनाने का काम भी गुरुजन करेंगे और प्रदेशभर में मंगलवार को 25 अगस्त से 2 सितंबर तक स्कूलों में परिवार पहचान पत्र आईडी नई भी बनाई जाएंगी और अपडेट भी की जाएगी। इसके लिए कोरोना बचाव के पुख्ता प्रबंध भी किए गए हैं। सभी स्कूलों में आईडी अपडेट करवाने के लिए आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एंट्री होगी। यह काम सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। शिक्षकों को 2 पारियों में काम करना होगा। स्कूलों की कंप्यूटर लैब में अध्यापक, कंप्यूटर टीचर व लैब सहायक फैमिली आईडी अपडेट करने व बनाने का काम करेंगे। विभाग ने विशेष आदेश जारी कर कहा है कि फैमिली आईडी बनवाने के लिए एक परिवार से एक अभिभावक ही स्कूल में आए तथा कोई भी विद्यार्थी परिवार की आईडी अपडेट करवाने के लिए नहीं आएगा। स्कूलों के लिए थर्मल स्कैनर व अन्य सामान खरीदने के लिए विभाग ने बजट भी जारी कर दिया है।
बैंक खाता जरूरी
यूं तो सभी जिलों में अधिकतर परिवारों की फैमिली आईडी बनी हुई हैं, लेकिन उनमें कुछ कमियां हैं। इसलिए सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के परिवारों की आईडी अपडेट करवाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। आईडी बनवाने व अपडेट करवाने के लिए परिवार के 21 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति का बैंक खाता होना भी जरूरी है। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि स्कूल का आधा स्टाफ सुबह की शिफ्ट में तथा बाकी स्टाफ इवनिंग शिफ्ट में काम करेगा। इसके साथ ही स्कूल भवनों को सेनिटाइज करवाने का काम किया जा रहा है।