हिसार, 22 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को उकलाना के गांव बुढ़ाखेड़ा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में जान गंवाने वाले मृतक सुरेंद्र, राहुल, राजू उर्फ राजेश, महेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतकों के प्रत्येक परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और मृतकों के परिवारों के एक सदस्य को स्थाई सरकारी नौकरी दी जाए।
उनके साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग, सिरसा के पूर्व सांसद चरण सिंह रोड़ी, फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ, हरियाणा लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल व अन्य मौजूद थे। कुमारी सैलजा ने इस हादसे के लिए सीधे तौर पर भाजपा-जजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
कुमारी सैलजा ने कहा कि मृतक राहुल के पिता महावीर भी एसटीपी में ही कार्यरत थे, मगर उन्हें दो माह पहले नौकरी से निकाल दिया गया। तुरंत प्रभाव से उनकी नौकरी बहाल की जानी चाहिए।
अभियंता सस्पेंड
उकलाना मंडी (निस) : गांव बुढाखेड़ा में (एमपीएस)मेन पम्पिंग स्टेशन पर हुए हादसे में चार कर्मियों की मौत के मामले में सरकार ने जेई रघुवीर सिंह को सस्पेंड करने के बाद उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड़ को भी सस्पेंड कर दिया है। कार्यकारी अभियंता बलविंद्र नैन ने इसकी पुष्टि की।